.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

*ग्राम बर में रेगर समाज के 21 जोड़े का सामुहिक विवाह सम्मेलन आगामी 23 मई को आयोजित होगा।*

*ग्राम बर में रेगर समाज के 21 जोड़े का सामुहिक विवाह सम्मेलन आगामी 23 मई को आयोजित होगा।**दिलीप चौहान*/ *देवली कलां*। ग्राम पंचायत बर में रेगर समाज 44 खेड़ा जैतारण पट्टी बर द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन 21 जोड़ों का निशुल्क आगामी 23 मई को प्रथम रेगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी जोरों पर चल रही है। सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार 

रेगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। आगामी 23 मई को प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन 21 जोड़ों का रेगर समाज की तरफ से  निःशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । सम्मेलन में मुख्य अतिथि में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और स्थानीय विधायक एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत,भाजपा संगठन में प्रदेश मंत्री श्रीमती स्टेफी चौहान, निवाई विधायक रामसाहय वर्मा         सोजत विधायिका श्रीमती शोभा चौहान,ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, अखिल भारतीय रेगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान बी एल नवल,पुलिस  महानिरीक्षक इंटेलिजेंस क्राइम जयपुर ,जय नारायण शेर

आदि समस्त अतिथिगण समारोह में शिरकत करेंगे।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के जिम्मेदार गणमान्य समाज बंधुओं को सम्मेलन की तैयारी को लेकर अलग-अलग व्यवस्था के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी की गई ।

इस पर रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी बर के एवं आस पास ग्रामीणों के अन्य समाज बंधुओं से सहयोग में समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान,समाजसेवी रामेश्वरलाल चौहान, पत्रकार दिलीप चौहान देवलीकलां, समाज सेवी श्याम सिंगाड़िया जीम वाले, समाज सेवी हिम्मताराम फुलवारी चावंडिया, मुकेश बोहरा रातडिया, रिटायर्ड मलेरीया कम्पोडर चैनाराम तंवर कैलाश चोरड़िया, नाथूराम आसरलाई,समुन्दर राम पाटन, गंगाराम रास, देवेन्द्र कुमार, प्रिंसिपल चैनाराम कुलदीप जैतारण, नाथूराम पचानपुरा, हंसराज सिंगाड़िया,पुष्पेन्द्र नवल, जगदीश रायपुर, ओगडराम, ओमप्रकाश फुलवारी, ललित बोहरा रातडिया, सोहनलाल रेगर देवली कलां, प्रिंसिपल मदनलाल नवल, सुरेश जाटोलिया जोधपुर,अध्यक्ष लुणाराम तंवर, उपाध्यक्ष अर्जुन लाल सिंगारिया,

उपाध्यक्ष विजयराज तुगरिया,कोषाध्यक्ष केशुलाल रायपुर, सचिव ऐडवोकेट श्यामलाल सिंगारिया,

प्रोफेसर माणक सिंगारिया, खियांराम सिंगारिया,नाथूराम जाटोलिया, ढगलाराम जाटोलिया, उम्मेदराम जाटोलिया, शिवलाल जाटोलिया, नेमीचंद नवल कुशालपुरा, नेमीचंद चोरोटिया निमाज, 

तखतराज फुलवारी गिरी गिरी ,तुलसाराम सिंगारिया, ऐडवोकेट घनश्याम सिंगारिया गिरी, जयराम सिंगाड़िया गिरी फोटो स्टूडियो वाले, पहलादराम मौसलपुरिया, दिलीप मासलपुरिया,बाबुलाल धोलिया , चांदमल सिंगाड़िया, दीपाराम जाजोरिया रास, श्रवणलाल तंवर रास, सुरेश जाजोरिया, राकेश बाकोलिया, लाबूराम सिंगारिया, प्रकाश सिंगारिया, प्रमोद तिगाया, श्याम तिंगाया,नगाराम रायपुर, भंवरलाल,रामलाल आसरलाई ई-मित्र वाले, ग्राम सेवक मोहनलाल जाटोलिया, चंपालाल पिपलिया,विशनाराम आसरलाई,पुखराज  सहीत रेगर समाज के कई गणमान्य नागरिक बंधुओं भी शिरकत करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post