.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

उपपुराम न्यूज़ भूमाफियों पर कार्यवाही करने व सेफी नगर का नाम "मारूति नगर" रखने हेतु ज्ञापन।

उपपुराम न्यूज़ भूमाफियों पर कार्यवाही करने व सेफी नगर का नाम "मारूति नगर" रखने हेतु ज्ञापन।में जितेंद्र वर्मा सेफी नगर वार्ड 20 रतलाम निवासी से हूं और आप का ध्यान वार्ड क्रमांक 20 में सैफी नगर की खुली भूमि की और ले जा रहा हु यहां की समस्त रहवासीगण वार्ड क्रमांक 20 सेफी नगर के होकर बोहरा समाज व मुस्लिम समुदाय से नहीं है। फिर भी सेफीनगर के नाम से जाना जाता है। क्षेत्र के रहवासी चाहते है कि इसका नाम बदलकर "मारुति नगर" कीया जावें तथा भूमाफियों द्वारा रहवासी क्षेत्र में स्वीकृत टीएनसी नक्शा, बगीचा, 143 वाय 131 की है जिस पर भी भूमाफियों द्वारा 2020 से ही कब्जा करने, प्लाट काटने की नियत के लगातार रहवासियों को परेशान किया जा रहा है। उक्त जमीन पर रहवासीयों द्वारा मांगलिक  व धार्मिक कार्य होते रहते है। यहां पर कई वर्षा से भैरुजी का अति प्राचीन मंदिर भी हैं जो लगभग 30 वर्ष पहले बना है, जिसे भूमाफिया द्वारा षड्यंत्र करते हुऐ उक्त मंदिर के साथ पूरी खुली जमीन पर प्लाट काटने की नियत से मंदिर हटाने की योजना चल रही हैं, और मंदिर की जगह पर अवैध सड़क निर्माण करते हुए, जमीन को भूमाफिया को सस्ते दाम पर देने की सूचना मिल रही है, जिसमे वार्ड क्रमांक 20 के रहवासियों द्वारा कई बार लिखित शिकायत की गई थी जिस पर आज तक कारवाही नहीं की गई है,  मंदिर की जमीन को भूमाफिया से बचाकर हनुमान मंदिर का नवनिर्माण किया जाए ताकि सभी क्षेत्र वासियों को धार्मिक लाभ मिल सके,रहवासियों द्वारा दिनांक 25.11.2020-20.01.2021-25.11.2022-20. 02.2024 को भूमाफियों द्वारा कब्जा करने की नियत से अवगत करवाकर संबंधित कार्यालय में जाकर रहवासीयों द्वारा ज्ञापन दिया गया व सीएम हेल्पलाईन पर भी शिकायत की गई, जिस पर किसी विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। लिप्त व्यक्तियों द्वारा जांच को प्रभावित किया गया जिसमे कई अधिकारी द्वारा सांठ गांठ कर लिया गया है, अतः उच्च स्तरीय जांच की जाए और धार्मिक भूमि पर तार फैंसिंग करते हुए मंदिर निर्माण में सहयोग दिया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post