.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

नव वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष में संस्कार भारती रतलाम इकाई द्वारा 11 तारीख गुरुवार को महाराष्ट्र समाज शारदा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

         
           उपपुराम न्यूज़

रतलाम।  दिनांक 9 अप्रैल 20 24 मंगलवार को नव वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष में संस्कार भारती रतलाम इकाई द्वारा 11 तारीख गुरुवार को महाराष्ट्र समाज शारदा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नव वर्ष विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में संस्कार भारती द्वारा महाराष्ट्र समाज शारदा  मंदिर स्टेशन रोड़ पर दिनांक 11/04/24 गुरुवार को सायं  7बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है ।संस्कार भारती रतलाम की मीडिया  प्रवक्ता और उपाध्यक्ष अणिमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के उदीयमान युवा कलाकारों द्वारा गायन,वादन,नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही रतलाम के ख्याति प्राप्त साहित्यकार जयकुमार जलज। जी को श्रद्धांजलि स्वरुप उनकी कविता पाठ की प्रस्तुति भी दी जाएगी। संस्कार भारती रतलाम इकाई  रतलाम शहर वासियों, कला प्रेमियों और गणमान्यजनों से सपरिवार  अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम  को सफल बनाने और शहर के उदीयमान  कलाकारों  का उत्साह  बढ़ाने  का अनुरोध  करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post