रतलाम विजयवर्गीय वैश्य समाज महिला मण्डल की पहल पर सामूहिक गणगौर व्रत का उद्यापन हुआ
180 महिलाओं ने सामूहिक
उद्यापन में शामिल होकर दिया सामूहिक एकता व समरसता का परिचयरतलाम : विजयवर्गीय वैश्य समाज महिला मण्डल रतलाम के महिला मण्डल के तत्वाधान में सामूहिक गणगौर व्रत का उद्यापन स्थानीय जलसा गार्डन रतलाम पर आयोजित हुआ ।
गणगौर पूजा का विशेष महत्व होता है. पंचांग के अनुसार, चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर तीज मनाई जा जाती है. सुहागिनें पति की लम्बी आयु की कामना एवं कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए गणगौर माता यानी माता गौरा की विधि विधान से पूजा करती हैं विजयवर्गीय समाज की महिलाओं के द्वारा गणगौर माता की शहर में कई स्थानों के साथ घरों में गणगौर का पूजन किया गया।
माहेश्वरी धर्मशाला अमृत सागर तालाब रतलाम में महिलाओं ने सामूहिक रूप से सज धज कर सिर पर गणगौर माता की मूर्ति सर पर रखकर शोभायात्रा निकाली, ढोल की धुनों पर शोभायात्रा में महिलाओं ने उत्साह दिखाया, तो कई महिलाएं नाचती गाती हुई चल रही थी. इसके बाद सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप से विधि विधान के गणगौर माता का पूजन किया. इसके साथ ही 09 महिलाओं द्वारा आज सामूहिक उद्यापन भी किया गया।
श्रीमति श्रद्वा विजयवर्गीय ने बताया कि समाज की नौ सुहागनी महिलाओं के द्वारा सामूहिक गौणगौर व्रत का उद्यापन किया गया सामूहिक व्रत उद्यापन से आर्थिक बचत होती है सामाजिक समरसता का भाव भी बढता है आज उद्यापन में 180 विभिन्न समाज की महिलाओं ने एक साथ एक पंगत एक संगत में भोजन कर उपवास खोला आज समाज की 09 महिलाएं श्रीमति सीमा महेश विजयवर्गीय, श्रीमति नेहा सौरभ विजयवर्गीय, श्रीमति ज्योति मनीष विजयवर्गीय, श्रीमति दीपिका कृष्णा विजयवर्गीय, श्रीमति रितु अंकित विजयवर्गीय, श्रीमति पुजा भावेश विजयवर्गीय, श्रीमति सुनिधि प्रतीक विजयवर्गीय श्रीमति आयुषी अर्जुन विजयवर्गीय, श्रीमति नेहा शोभित विजयवर्गीय, के द्वारा सामूहिक उद्यापन किया गया।
कार्यक्रम में सभी महिलाओं के द्वारा एक स्वर में सामाजिक रूढी वादियों को दूर करने का संकल्प लिया और भविष्य में इसी प्रकार विभिन्न त्यौहार व व्रत उपवाास सामूहिक करने का संकल्प लिया गया।