.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

*मेहता स्कीन लेजर एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर पर मालवा की पहली अपोलो ड्यूएड मशीन का शुभारंभ किया गया*

*मेहता स्कीन लेजर एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर पर मालवा की पहली अपोलो ड्यूएड मशीन का शुभारंभ किया गया*

(ताल --शिवशक्ति शर्मा)मेहता स्कीन,लेजर एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर मंदसौर में डाक्टर गुंजन मेहता एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीमती तृप्ति मेहता के कर कमलों द्वारा मालवा की सबसे पहली मशीन अपोलो ड्यूएड मशीन का शुभारंभ किया गया।

    यह मशीन ढिली त्वचा में सुधार, त्वचा का जल योजन, कोलेजन को पुनर्जीवित करना, मुंहासे व मेलास्मा की देखभाल तथा रक्त परिसंचरण में सुधार करने में सक्षम होगी‌ तथा इसमें इंजेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है।इस सुविधा से मंदसौर क्षेत्र के कयी मरीज लाभान्वित होंगे। मात्र एक मशीन से कयी बिमारियों का उपचार होगा।इस सुविधा पर कयी मरीजों ने हर्ष व्यक्त किया।

    कार्यक्रम में पी आर ओ हर्षित भटनागर, डाक्टर विमल मेहता, सहयोगी स्टाफ रवि,सुमन रावत,सिमरन मिश्रा एवं गणमान्य नागरिक श्याम वैष्णव, श्रीमती सरोज शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा उपस्थित रहे ‌।

Post a Comment

Previous Post Next Post