*वीएनएसजीयू सूरत स्तर से आयोजित सेम-4 परीक्षा में अंकलेश्वर शहर के एकमात्र स्वामी नारायणस्वरूप बी.एड. महाविद्यालय में उत्कृष्ट 100% परिणाम।*
![]() |
इंडिया टाइम 24 न्यूज़ |
*विश्वविद्यालय परीक्षा बी.एड. कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने दौड़ में भाग लिया।*
*भारत का भविष्य देश के भावी शिक्षकों के आदर्श नेतृत्व में तैयार होने वाला है, जिसका निर्माण महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।*
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत से संबद्ध स्वामी नारायणस्वरूप बी.एड. कॉलेज, सेमेस्टर - 4 का परिणाम 100% शानदार रहा, गुरुकुल संस्था के प्रमुख स्वामी कृष्णस्वरूप शास्त्रीजी महाराज और ट्रस्टी किशोरभाई पंसुरिया साहेब ने भावी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। सभी प्रशिक्षु विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। *जिसमें रावल कोमलबेन ने 96.10% के साथ प्रथम रैंक, सोलंकी तेजस्वी कुमारी ने 94.30% के साथ द्वितीय रैंक और कृष्णन अक्षिता ने 94.10% के साथ तृतीय रैंक के साथ उत्तीर्ण किया।* इसके साथ ही कॉलेज का गौरव बढ़ाया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या दीपाबेन भट्ट ने शिक्षकों के साथ प्रशिक्षुओं को सटीक एवं संपूर्ण मार्गदर्शन दिया।(रिपोर्ट कनुभाई खाचर)