.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

*आप के एक वोट ने लोगों का घर और श्री राम का मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया , इस बार देश को तीसरी शक्ति और देश को विकसीत राष्ट्र बनाने के लिए मतदान करें- भाजपा सांसद प्रत्याशी फिरोजिया*

*आप के एक वोट ने लोगों का घर और श्री राम का मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया , इस बार देश को तीसरी शक्ति और देश को विकसीत राष्ट्र बनाने के लिए मतदान करें- भाजपा सांसद प्रत्याशी फिरोजिया*ताल --शिवशक्ति शर्मा 

आपके दिए एक वोट ने गरीब का घर ओर सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र राष्ट्र नायक भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया । इस बार देश को दुनिया की तीसरी शक्ति और  भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मतदान अवश्य करें। ये बात सांसद और उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने गुरुवार को आलोट विधानसभा के जनसंपर्क दौरे के दौरान चौपाल सभाओं में कही। फिरोजिया ने कहा कि मोदी सरकार के पहले किसी की कल्पना नही थी कि गरीब के सिर पर छत देने के लिए कोई सरकार ढाई लाख रुपए तक देगी? किसी ने नही सोचा था कि 500 सालों से भगवान श्रीराम जी के जन्मस्थान अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी चले आरहे संघर्ष की कानूनी अड़चनों को दूर कर कोई सरकार भगवान श्रीराम को उनके धाम में विराजित करने की दिशा में आगे बढ़ेगी । इन कामों को करने वाले देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी है, लेकिन वे इस काम को इस लिये कर पाए क्योंकि आप लोगों ने अपने मत का सही उपयोग कर देश मे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी सरकार बनाई। 

    अभी देश को परमवैभव पर पहुंचने के लिए देश को दुनिया की तीसरी शक्ति बनाने के लिए और विकासशील से विकसित भारत बनाने के लिए इस बार भी आपके वोट की जरूरत है, आप का ये वोट इसलिए जरूरी है क्योंकि 2014 के बाद देश जिस बदलाव के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है ये विकास का पहिया निरन्तर चलता रहे। में इस चुनाव में निमित्त मात्र हु, 400 पार के अभियान में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की ये सीट घड़े में सागर में गागर का काम करने वाली है।

  *ये रहे मौजूद*

इस दौरान आलोट विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय, मंडल अध्यक्ष दिलीपसिंह डोडिया,नंदन जैन, दिनेश कोठारी,अनिल भरावा,रमेश मालवीय, अभिषेक जैन,युवराज सिंह यादव,दिनेश त्रिवेदी, राकेश दायमा मोहक मेहता पवन शर्मा महेश टांक कैलाश सांखला लक्ष्मण सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

यह जानकारी विधानसभा मीडिया प्रभारी दिनेश त्रिवेदी  ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post