प्रभु भक्ति के साथ निकाली प्रभात फेरी।
र
तलाम।आज दिनांक 21 अप्रैल 2024, रविवार को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य मे प्रातः 5 बजे श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर मन्दिर जैन मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गयी जो कि स्टेशन रोड, टीआईटी रोड, बैंक कॉलोनी ,दो बत्ती क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर मन्दिर पर प्रभात फेरी का समापन हुआ । प्रभात फेरी में बच्चे आगे आगे जैन ध्वजा एवं लेकर चल रहे थे। महिलाये नृत्य व भजन करते हुए करते हुए चल रहीं थीं। सभी समाज जन गले में दुपट्टे तथा पुरुषों ने सफेद कुर्ते पजामे और महिलाओं ने लाल और केसरिया कलर रंग की साड़ी पहन रखी थी।
प्रभात फेरी मंदिर पहुंची जहां जिनेंद्र भगवान के अभिषेक एवं शांति धारा व पूजन सम्पन्न हुआ ।भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक जिनेंद्र भगवान के प्रथम शांति धारा करने का परम सौभाग्य श्री डाॅ निर्मल जी जैन परिवार एवं द्वितीय शांति धारा करने का परम सौभाग्य श्री डाॅ रौनक जैन परिवार को धर्म लाभ लिया। प्रभात फेरी मे दिगंबर जैन समाज के सभी समाज जन महिलाएं , पुरुष व बच्चे शामिल थे। उक्त जानकारी श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन श्रावक संघ रतलाम के संयोजक मांगीलाल जैन ने दी।
तलाम।आज दिनांक 21 अप्रैल 2024, रविवार को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य मे प्रातः 5 बजे श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर मन्दिर जैन मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गयी जो कि स्टेशन रोड, टीआईटी रोड, बैंक कॉलोनी ,दो बत्ती क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर मन्दिर पर प्रभात फेरी का समापन हुआ । प्रभात फेरी में बच्चे आगे आगे जैन ध्वजा एवं लेकर चल रहे थे। महिलाये नृत्य व भजन करते हुए करते हुए चल रहीं थीं। सभी समाज जन गले में दुपट्टे तथा पुरुषों ने सफेद कुर्ते पजामे और महिलाओं ने लाल और केसरिया कलर रंग की साड़ी पहन रखी थी।
प्रभात फेरी मंदिर पहुंची जहां जिनेंद्र भगवान के अभिषेक एवं शांति धारा व पूजन सम्पन्न हुआ ।भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक जिनेंद्र भगवान के प्रथम शांति धारा करने का परम सौभाग्य श्री डाॅ निर्मल जी जैन परिवार एवं द्वितीय शांति धारा करने का परम सौभाग्य श्री डाॅ रौनक जैन परिवार को धर्म लाभ लिया। प्रभात फेरी मे दिगंबर जैन समाज के सभी समाज जन महिलाएं , पुरुष व बच्चे शामिल थे। उक्त जानकारी श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन श्रावक संघ रतलाम के संयोजक मांगीलाल जैन ने दी।