श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने समाज के घर-घर जाकर ढुंढो उत्सव पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया।
रतलाम।नव निर्वाचित श्री श्रीमाली ब्राम्हण समाज प्रबंधकारिणी समिति एवं समाज जन के द्वारा बडे ही हर्षोल्लास के साथ ढूंढो उत्सव पर्व मनाया गया। अध्यक्ष नयन व्यास, उपाध्यक्ष अरूणेश व्यास, सचिव कुलदिप त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष चेतन व्यास, सदस्य गण मयंक दवे दवे,विभोर कोटिया, अखिलेश व्यास, उपेंद्र ओझा,तन्मय व्यास, अभिलाषा त्रिवेदी सहित भारी संख्या में समाज जन,समाज के नये सदस्य शिशु बालक, बालिका की ढुंढ कर परिवार जनो को शुभकामनाएं दी, वही समाज मे विवाहितों के घर पहुंचे व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाज की महिलाएं भी उपस्थित थी उक्त जानकारी अध्यक्ष नयन द्वारा दी गई।