.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

राजपूत समाज की रंगारंग गेर निकाली गई

राजपूत समाज की रंगारंग गेर निकाली गई(उपेंद्र पाटोदिया)

अमृत सागर  तालाब स्थित श्री चारभुजा जी का मंदिर राजपूत समाज पर धुलेंडी पर्व के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे समाज की रंगारंग गेर निकाली गई जिसमें बालक बालिकाओं का ढूंढो उत्सव मनाया गया और शोकाकुल परिवारों के यहां जाकर रंग गुलाल किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह जी हारोड राजेश सिंह जी चौहान जीवन सिंह जी चौहान भगवान सिंह जी राठौड़ करण सिंह जी राणावत जगदीश चंद्र सिंह जी चुंडावत राम सिंह जी जादव ठाकुर भारत सिंह सिसोदिया नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कुंवर अजीत सिंह जी सांखला मंगल सिंह जी सिसोदिया उज्जवल सिंह जी चौहान प्रहलाद सिंह जी सोलंकी मयूर सिंह जी सिसोदिया उज्जवल सिंह जी चौहान चिंटू सिंह जी राठौड़ योगेश सिंह चावड़ा नितेश सिंह चावड़ा सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post