(रैपुरा पन्ना_ संवाददाता - दिलीप खरे)
थाना प्रभारी द्वारा महज 48 घंटे के अंदर मृतक की पहचान कर ली गई।5 मार्च को कुआ खेड़ा के पास बाइक और बोलेरो की भिडंत से मौके पे ही बाइक सवार 2 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।जिसमे एक व्यक्ति की पहचान रजनीश पटेल पिता मोहन पटेल उम्र 22 साल निवासी कंचनपुर कैमुरी थाना इसलिमानाबाद जिला कटनी के रूप में की गई थी । वहीं पर दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही थी थाना प्रभारी मनोज यादव के सूझबूझ से घटनास्थल का मोयना किया गया और आसपास अवशेष खोजे गए जिसमें पाया गया कि बगल के खेत में एक आधार कार्ड पड़ा मिला। आधार कार्ड के पते में खबर की गई वहां से परिजनों को बुलाकर के सिनाकत करवाई गई जिसमें मृतक की पहचान जवाहरलाल गाडरी के रूप में हुई जो की रैपुरा थाना अंतर्गत बीरमपुरा के निवासी है। थाना प्रभारी की सूझबूझ के लिए और उनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए थाना प्रभारी मनोज यादव की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।