दिनांक 17.03.2024 को
“मेघनगर थाना पुलिस के द्वारा ईनामी बदमाश को किया की कार्यवाही(झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर )
झाबुआ मेघनगर थाना मे इनामी घोषित बदमाश को पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल जिला झाबुआ, अति,पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे व रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला ,के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मेघनगर आर.सी.भास्करे व उनकी टिम के द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए थाने के ईनामी बदमाश प्रकाश पिता मानसिंह मेडा निवासी मुण्डत थाना कल्यापुरा को किया गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
घटनाक्रमः- दिनांक17.03.2024 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की थाने का ईनामी बदमाश प्रकाश पिता मानसिंह मेडा निवासी ग्राम मुण्डत को कस्बा मेघनगर मे घुमते हुए देखा गया है सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश मेघनगर कस्बे में करते आरोपी कस्बे में घुमते हुए मिला पुलिस को देख कर छुपने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया व गिरफतार कर माननीय न्यायालय थांदला पेश किया गया। आरोपी प्रकाश मेडा थाना मेघनगर में ईनामी है।
नाम आरोपीः- प्रकाश पिता मानसिंह मेडा निवासी मुण्डत थाना कल्यापुरा
अपराध क्रमांकः-फो.क्र.168/2017 धारा-279,304(ए) भा.द.वि.
पुलिस टीम – निरि रमेश चंन्द्र भास्करे,प्र.आर 492 राय सिंह, आर.607 दिनेश भयडीया, आर-672 बंटु नलवाया का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।