छः लाख दो हजार में हुई हाट बाजार की बोली(संवाददाता - दिलीप खरे) छः लाख दो हजार में हुई हाट बाजार की बोलीकस्बे में हर बुधवार को लगने वाले हाट बाजार के लिए सोमवार दोपहर को पंचायत भवन में बोली लगी। इसमें संतोष अग्रवाल ने छः लाख दो हजार रुपए की अधिकतम बोली लगाकर हाट बाजार की वित्तीय वर्ष 24-25 बोली जीत ली। रैपुरा सरपंच ममता अशोक जैन एवम पंचायत सचिव मुन्ना राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में यह बोली छः लाख एक हजार रुपए थी जो अब बढ़कर छः लाख दो हजार रुपए में वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए हुई है। पंचायत सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हाट बाजार के लिए राजीव सोनकर, संदीप साहू एवम संतोष अग्रवाल ने बोली लगाई थी। इस दौरान पंचायत भवन में अशोक जैन, रोजगार सहायक मुकेश प्रजापति, महेंद्र प्रजापति सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।