.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

तिगड़ी में वीएचपी ने शुरू किया महिला सिलाई केंद्र

तिगड़ी में वीएचपी ने शुरू किया महिला सिलाई केंद्रनई दिल्ली ~विश्व हिंदू परिषद देशभर में अपने प्रयासों से लोगों का जीवन सुगम बनाने का कार्य कर रहा है वीएचपी द्वारा अनेक सेवा कार्य लंबे समय से देश भर में किये जा रहे हैं इसी कड़ी में दिल्ली में भी अनेक सेवा कार्य वीएचपी के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे हैं इन सेवा कार्यों का मुख्य केंद्र महिलाओं व जरूरतमंद लोगों का विकास करना है इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद (सेवा विभाग) रामकृष्ण विभाग, जिला अम्बेडकर, तिगडी प्रखंड, सेवा बस्ती में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया गया इस मौके पर वीएचपी के विभाग सेवा प्रमुख सुरेंद्र, जिला मंत्री अंकुश, जिला सेवा प्रमुख हरेन्द्र सिंह एवं केंद्र संरक्षिका ऊषा एवं आचार्या ज्योति वर्मा सम्मिलित हुईं इस केंद्र के उद्घाटन के अवसर सुरेंद्र ने कहा कि इस सिलाई केंद्र के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा इस केंद्र में धीरे-धीरे और भी सिलाई मशीनों की व्यवस्था की जाएगी यह सिलाई केंद्र तिगड़ी में रहने वाली तमाम महिलाओं को सिलाई व कढ़ाई के क्षेत्र में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने का माध्यम बनेगा उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार के प्रयास विश्व हिंदू परिषद लगातार दिल्ली में करता आ रहा है विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए जा रहें तमाम सेवा कार्यों में संगठन के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post