.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

👉आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा बिरियाखेड़ी स्थित रतलाम पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय आमंत्रण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा बिरिया खेड़ी स्थित रतलाम पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय आमंत्रण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा बिरिया खेड़ी स्थित रतलाम पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय आमंत्रण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे lउन्होंने बच्चों को खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आजकल के बच्चे मोबाइल में ज्यादा और वीडियो गेम पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और खेलों में कम ध्यान दे रहे हैं अगर वह खेलों में ध्यान देंगे तो वह स्वस्थ रह सकते हैं कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला कीड़ा भारती के अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावडिया, टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, जिला खेड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच सुनील गुर्जर , मयंक झालानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रतलाम पब्लिक स्कूल संयोगिता सिंह ने की प्रतियोगिता में स्वागत भाषण आयुष्मान स्पोर्ट्स अकैडमी के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ठाकुर ने दिया और स्वागत किया प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में नेटबॉल, सॉफ्टबॉल, वुशु , बॉक्सिंग और रोलबॉल खेल की प्रतियोगिता का आयोजन बालक बालिका वर्ग में किया गया प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका गौरव मेहता निमित शर्मा यशस्वी राव राहुल परमार रेणुका डोडिया प्रवेश परमार अभिषेक शर्मा शशांक बैरागी विवेक झा अमित रावल बबीता पांडे मुस्कान राठौर अंजली शर्मा समीक्षा परमार अभिषेक गुर्जर सोनम चौहान रेहान शाह दिशा बदगोटिय राशि शर्मा काशिस डगर यश सोलंकी खुशबू ने निभाई कार्यक्रम का संचालन अशोक व्यास एवं आभार महेंद्र शुक्ला ने माना








Post a Comment

Previous Post Next Post