.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

असामाजिक तत्वों ने अवैधानिक तरीके से सागोद रोड का नाम बदला

असामाजिक तत्वों ने अवैधानिक तरीके से सागोद रोड का नाम बदला असामाजिक तत्वों ने अवैधानिक तरीके से सागोद रोड का नाम बदला अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा सागोद रोड के मध्य लगे ट्रिगार्ड पर जगह जगह पेंटर से सागोद रोड पर भगवान महावीर मार्ग लिखवा दिया साथ ही सनातन धर्म के मंदिर खेड़ापति हनुमान की दीवार पर भी बिना किसी अनुमति के भगवान महावीर मार्ग लिखवा दिया इससे सनातन युवा मंच ने आपत्ति लेते हुवे अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप के विरोध दर्ज कराया सनातन युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कई महीनों से इस मार्ग को सनातन धर्म गुरु नित्यानंद जी के नाम पर रखने की मांग कर रहे है सनातन युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से जो कृत्य किया गया है वो अवैधानिक है इसलिए उस अज्ञात व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही की मांग की है और चेतावनी दी है की यदि ये नाम नहीं मिटाया गया तो आंदोलन करेंगे ज्ञापन में 

हेमन्त अजमेरा श्रेय सोनी राहुल दुबे शंभु चौधरी जितेंद्र हाड़ा कुंदन गवली सहित कई कार्यकर्ता अपर कलेक्टर से मिले और समस्या से अवगत कराते हुवे कार्यवाही की मांग की 

ज्ञापन की प्रतिलिपि 

मुख्यमंत्री 

सम्भाग आयुक्त 

नीगम आयुक्त 

ओर महापोर को भी भेजी गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post