.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे

विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगेरतलाम 05 दिसंबर 2023/ जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए कक्षा 5 में अध्यनरत विद्यार्थी 6 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी ।उक्त जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजनासिंह ने बताया कि विभागीय विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर से प्रारंभ होकर 8 जनवरी 2024 तक भरे जा सकेंगे । प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी को प्रातः 10 से 12 बजे तक जिला एवं विकासखंड स्तरीय निर्धारित विद्यालयों में होगी । प्रवेश के लिए कक्षा 5 में अध्यनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति, विमुक्त जनजाति, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद, कोविड आदि के कारण को दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि दान की हो ) वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट www.mp.gov.in/MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post