.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

रेलवे की बड़ी लापरवाही यात्री हुए परेशान ट्रेन 09389 इंदौर से रतलाम रात्री 02:15 बजे रतलाम पहुंची

रेलवे की बड़ी लापरवाही यात्री हुए परेशान ट्रेन 09389 इंदौर से रतलाम रात्री 02:15 बजे रतलाम पहुंचीडैमु के इंजन में पुनः आयी तकनीकी खराबी सोमवार रात्री ट्रेन 09389 इंदौर से रतलाम रात्री 02:15 बजे रतलाम पहुंची, पर लापरवाही बड़ी ये है कि यहीं ट्रेन सुबह रतलाम से 09390 बनकर इंदौर जाती है परंतु उसके इंजन का इंतजाम समय पर नहीं किया व ट्रेन 3 घंटे देरी से 09:40 पर इंदौर के लिए रवाना हुई, कोई जवाबदार बताने वाला नहीं है कि कब तक यात्री परेशान होते रहेंगे कब तक ऐसे ही डेली अपडाउन करने वालों को परेशानी झेलनी पड़ेगी ,कब मेमो आएगी...गौतमपुरा में रात्री में लोग स्टेशन मास्टर से शिकायत की रात्रि से ही ट्रेन में समस्या आ रही थी लेकिन सुबह तक ध्यान नहीं दिया गया


Post a Comment

Previous Post Next Post