.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

गणतंत्र दिवस पर अनुविभागीय अधिकारी आलोट द्वार शिक्षक श्री गुप्ता का सम्मान

गणतंत्र दिवस पर अनुविभागीय अधिकारी आलोट द्वार शिक्षक श्री गुप्ता का सम्मान(ताल ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा ) शासकीय माध्यमिक विद्यालय आक्याकला में पदस्थ शिक्षक संजय गुप्ता का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी सुनील जायसवाल द्वारा आलोट नगर में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया | 

      इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट गोवर्धनलाल मालवीय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री निर्मला कलमे, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, प्राचार्य दिलीप शर्मा मौजूद थे | श्री गुप्ता एक शिक्षक होने के साथ-साथ एक कवि भी है, जिनकी रचनाएं समय-समय पर पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है | जिन्हें पूर्व में भी भोपाल विधानसभा में शिक्षाविद् गिजू भाई बघेका पुरस्कार प्राप्त हो चुका हैं | शिक्षक की इस उपलब्धि पर बीएसी मोहन जोशी, रघुनंदन अरोड़ा, जितेंद्र सिंह सोलंकी, गोपाल सोलंकी ने पूरे विकासखंड की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी है |

Post a Comment

Previous Post Next Post