.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

नव मनोनीत ताल भाजपा मंडल अध्यक्ष राठौड़ का ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य स्वागत सत्कार का दौर जारी

नव मनोनीत ताल भाजपा मंडल अध्यक्ष  राठौड़ का ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य स्वागत सत्कार का दौर जारी(ताल ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा ) भाजपा मंडल अध्यक्ष ताल के पद पर शुभम राठौड़ का मनोनीत होने के पश्चात से ताल मंडल की अधिकांश ग्राम पंचायतों के अंतर्गत भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व आमजनों के द्वारा शुभम राठौड़ का सम्मान समारोह का दोर चल पड़ा है।आज ग्राम पंचायत नेगरून के सरपंच कालूदास बैरागी एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं युवा साथियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया ।इसी प्रकार ग्राम सांगाखेड़ा व फतेहपुर एवं खैरजमुनिया में स्वागत भी भव्य स्वागत व सम्मान किया किया गया है।कारण स्पष्ट है कि शुभम् राठौड़ की ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी जुड़ाव होना व आमजनों की उचित समस्याओं को लेकर निचले स्तर से लेकर ऊपर स्तर तक एवं क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय का सहयोग प्राप्त कर समस्याओं का निदान कराने की पूरजोर कोशिश करते हैं। इसी वजह से शुभम राठौड़ मंडल अध्यक्ष बने है तब से ताल मंडल के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

      हंसमुख और मिलनसार नव मनोनीत मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ भी रोमांचित होकर हर कार्यकर्ता व आमजन की उचित समस्याओं के निदान में भरसक प्रयास कर निदानात्मक स्थिति तक पहुंचने तथा आधी रात को उनके साथ जाने के लिए आश्वस्त कर रहे हैं। इससे कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post