रतलाम पुलिस में पदस्थ आरक्षक ने जरूरतमंद अनजान बेसहारा मरीज के लिए ब्लड बैंक पहुंचकर किया रक्तदानमध्य प्रदेश पुलिस के ध्येय वाक्य देश भक्ति–जन सेवा को चरितार्थ करते हुए रतलाम_पुलिस में पदस्थ आरक्षक नीलेश जाट ने आज श्रद्धा हॉस्पिटल रतलाम में भर्ती पेटलावद निवासी महिला मरीज को रक्त की आवश्यकता होने पर अपना अमूल्य रक्तदान कर अनजान महिला मरीज का जीवन बचाया ।