.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान के अंतर्गत घर-घर दस्तक देंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता

जिले में कुष्ठ रोगी  खोज अभियान के अंतर्गत घर-घर दस्तक देंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता(ताल ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा )

 रतलाम जिले में कुष्ठ रोगी जांच खोज अभियान का आयोजन 2 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशिक्षण केंद्र बिरियाखेड़ी पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 2 दिसंबर से आयोजित होने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान के लिए प्रदेश के 21 जिलों में से संवेदनशील होने के आधार पर रतलाम जिला भी चयनित किया गया है।

     अभियान के आयोजन के दौरान एक आशा कार्यकर्ता और एक पुरुष स्वयंसेवी द्वारा घर घर जाकर दस्तक दी जाएगी और लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी जाकर नए रोगी खोजे जाएंगे। नए संभावित रोगी मिलने पर उनका तत्काल उपचार प्रारंभ किया जाएगा। डॉ वर्षा कुरील ने बताया कि विभाग का प्रयास मरीजों की शीघ्र पहचान कर शीघ्र उपचार किया जाना है ताकि किसी भी प्रकार की विकृति ना आ सके। चमड़ी के रंग से हल्का दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन हो अर्थात ठंडा या गर्म मालूम नहीं होता हो,  तंत्रिकाओं में सूजन, गांठे,  चेहरे पर तेलिया तामिया चमक आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हैं । चमड़ी पर इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर इसकी जांच तत्काल नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर करनी चाहिए कुष्ठ रोग पूरी तरह साध्य है, समय पर इसकी पहचान होने पर इसका निशुल्क उपचार हो जाता है और यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। इसका उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य केदो पर नि:शुल्क उपलब्ध है।

   प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान  शरद शुक्ला,  दीपक उपाध्याय, सुश्री प्रियंका हेराल्ड,  आजाद पाटीदार, श्री सूरज डोडियार,  महेंद्र सेन, श्री विपिन शर्मा,  निलेश चौहान,   आशीष चौरसिया,  आशीष कुमावत एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बीईई, बीसीएम, बीपीएम, आरबीएस के चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post