.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में "हम सबने ठाना है खाली जगह पर पौधे लगाना है" के अंतर्गत नारियल के पौधे लगाए व अमरनाथ यात्री शिक्षक का सम्मान किया गया

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में "हम सबने ठाना है खाली जगह पर पौधे लगाना है" के अंतर्गत नारियल के पौधे लगाए व अमरनाथ यात्री शिक्षक का सम्मान किया गया(ताल ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा ) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के खेल शिक्षक ओमप्रकाश परमार अमरनाथ की यात्रा कर वापस विद्यालय परिवार में उपस्थित हुए सभी शिक्षक साथियों द्वारा मालवा का प्रतीक साफा बांधकर स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य प्रवेश द्वार पर वृक्षारोपण किया गया लगातार वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में फ्रूट मर्चेंट संगठन के मोहम्मद जाकिर भाई ने विद्यालय परिवार को नारियल के पौधे भेंट किए सभी शिक्षक साथियों एवं पालकगण की उपस्थिति में जाकिर भाई द्वारा वृक्षारोपण किया गया व कहा कि "*हम सब ने ठाना है खाली जगह पर पौधे लगाना है*"के अंतर्गत पौधे लगाए गए।इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट शंकर लाल प्रजापत मृदुल सिंह चौहान शैलेंद्र चौधरी ओमप्रकाश परमार मोहनलाल खारीवाल वीरेंद्र सिंह सिसोदिया श्रीमती प्रिया वर्मा श्रीमती अनीता भिड़े हरिओम चौधरी रेखा वेद उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post