.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा शिक्षा सप्ताह में शामिल होकर वृक्षारोपण किया

नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा शिक्षा सप्ताह में शामिल होकर वृक्षारोपण  किया(ताल ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा ) जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया, आलोट में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय एवं जनपद अध्यक्ष कालूसिंह परिहार के साथ नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप डोडिया ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस के कार्यक्रम अनेकता में एकता अंतर्गत सांकृतिक संध्या का शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में सरस्वती वंदना पश्चात समस्त सन्माननीय अतिथियों का स्वागत पुष्पहारों के द्वारा विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उपप्राचार्य श्रीमती सुचिता खुराना द्वारा किया गया।स्वागत अभिनंदन के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक नृत्यों को सुंदर एवं आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन के साथ उपप्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी तथा काउंसलर सुश्री तरुणा सुथार द्वारा किया गया।

  उक्त कार्यक्रम के पूर्व समस्त अतिथियों के आगमन पर विद्यालय के मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर स्वागत करते हुए विद्यालय परिवार ने अभिनंदन किया साथ ही विद्यालय में 351 पौधों के पौधारोपण के दिव्तीय चरण के कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों के साथ आलोट,ताल नगर के गणमान्य नागरिक पुष्पराज सिंह सोलंकी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, अनिल पोरवाल, राजेश चौधरी, गोवर्धन ,शैलेष आंचलिया,नवीन मीणा, मनीष राठौड़ आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के विधायक , एवं जनपद अध्यक्ष द्वारा विद्यालय रोड़ की मुख्य समस्या को हल करने का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post