हिन्दू टाइगर फ़ोर्स के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज धार जिले के जनपद पंचायत निसरपुर में स्थित ग्राम पंचायत चंदन खेड़ी में मेघनाथ घाट आश्रम जो की एक नर्मदा किनारे है और यहां के संत लक्ष्मण दास के द्वारा बताया गया कि महाबली रावण के पुत्र मेघनाथ ने यहां तपस्या की थी इसीलिए इस पवित्र स्थान को मेघनाथ घाट के नाम से जाना जाता है इस पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण बिल्वपत्र के पेड़ लगा कर के सभी को यह संदेश दिया गया कि हम पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जन्मदिन एवं किसी भी शुभ कार्य पर पेड़ ज़रूर लगाएं जिससे हम पर्यावरण एवं प्रकृति को बचा सकते हैं इस कार्यक्रम में हीरालाल राठौर ताराचंद मालवीया अनिल चैनाजी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे
रावण के पुत्र मेघनाथ ने यहां तपस्या की थी
byप्रधान संपादक मेघा पाटोदिया
-
0