.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

रावण के पुत्र मेघनाथ ने यहां तपस्या की थी

हिन्दू टाइगर फ़ोर्स  के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज धार जिले के जनपद पंचायत निसरपुर में स्थित ग्राम पंचायत चंदन खेड़ी में मेघनाथ घाट आश्रम जो की एक नर्मदा किनारे है और यहां के संत लक्ष्मण दास के द्वारा बताया गया कि महाबली रावण के पुत्र मेघनाथ ने यहां तपस्या की थी इसीलिए इस पवित्र स्थान को मेघनाथ घाट के नाम से जाना जाता है  इस पर्यावरण दिवस के उपलक्ष  में वृक्षारोपण बिल्वपत्र के पेड़ लगा कर के सभी को यह संदेश दिया गया कि हम पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जन्मदिन एवं किसी भी शुभ कार्य पर  पेड़ ज़रूर लगाएं जिससे हम पर्यावरण एवं प्रकृति को बचा सकते हैं इस कार्यक्रम में हीरालाल राठौर ताराचंद मालवीया अनिल चैनाजी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post