.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

नेत्रदानी स्व. भरतलाल पांचाल की पावन पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि , पांचाल समाज के रक्तदान शिविर में लगभग 36 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ ।

नेत्रदानी स्व. भरतलाल पांचाल  की पावन पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि , पांचाल समाज के रक्तदान शिविर में लगभग 36 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ ।रतलाम/09/08/2024 शहर के श्री कृष्ण मांगलिक भवन बरबड़ में  पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 36 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ रक्तदान आयोजन शोकाकुल परिवार के राहुल पांचाल  ने बताया कि मेरे पिता जी स्वर्गीय श्री भरतलाल पांचाल जी  की पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के तत्वावधान में  शासन के  नियमों का पालन करते हुए किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों सहित 36 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें मातृशक्ति की अहम भूमिका रही कुल 06 मातृशक्ति ने रक्तदान किया तथा 30 पुरुष ने रक्तदान किया ।शुभारंभ  पांचाल समाज अध्यक्ष संदीप समरथमल पांचाल ने कर कहा सभी लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए खून की कमी के कारण हर साल सैकड़ो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। स्वैच्छिक रक्तदानऔ के सहयोग से ही जरूरतमंदों को समय पर खून उपलब्ध कराया जा सकता है युवाओं को इस कार्य के लिए आगे आने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में परिवार , समाजजन, पांचाल समाज के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई ईस अवसर शोकाकुल परिवार के नारायण पांचाल,भागीरथ पांचाल, दिनेश पांचाल,राजेश पांचाल, जितेंद्र पांचाल, विशाल पांचाल,नवीन गजधर, राहुल बालाराम पांचाल, पुरषोत्तम पांचाल महेश पांचाल , दुर्गा पांचाल ,रेखा पांचाल आदि परिवारजन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post