सैलाना ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित
सैलाना ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन सैलाना खेल मैदान पर किया गया जिला युवा अधिकारी सोरब श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खण्ड खेल प्रतियोगिता में कब्बड़ी, खो-खो, रस्सा कशी वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ खेल एवं युवा कल्याण विभाग कि समन्वयक प्रीति चरपोटा, ममता सिंग द्वारा ग्राउंड की पूजा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
समापन समारोह में
मुख्य अथिति -: जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंदू मईडा विशेष अथिति-: वनवासी कल्याण परिषद् के जिला संगठन मंत्री पिरूलाल रावत, पंकज निनामा, अरुण पटेल, फणेश्वर मईडा उपस्थित थे।
सैलाना युवा मण्डल के सचिव सांवरिया निनामा ने बताया कि कब्बडी में विजेता सकरावदा युवा मण्डल उपविजेता बिरसा क्लब युवा मण्डल, खो-खो में विजेता एकलव्य युवा मण्डल उपविजेता इंग्लिश मिडियम युवा मण्डल रस्साकशी में विजेता मोतिलाल युवा मण्डल उपविजेता पोस्ट मैट्रिक युवा मण्डल वॉलीबाल में विजेता सैलाना युवा मण्डल उपविजेता आदर्श युवा मण्डल
प्रतियोगिता में निर्णायक कि भूमिका -: दुर्गा शंकर मोयल, सांवरिया निनामा, गौरव मईडा, पिंकी यादव ने निभाई
कार्यक्रम का संचालन दुर्गाशंकर मोयल ने किया आभार सांवरिया निनामा ने किया।