.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

*धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा प्रकट उत्सव* !

*धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा प्रकट उत्सव* ! 

 रतलाम- सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का प्रकटोत्सव जुना गुजराती लोहार-सुथार पांचाल- समाज रतलाम द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर विशाल वाहन रेली निकाल कर धार्मिक एवं सामाजिक परम्परा अनुसार उत्सव मनाया गया। समाज के लोगों ने हवन पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा को छप्पन भोग लगाए। प्रसाद का वितरण किया गया। जूना गुजराती लुहार सुतार पांचाल समाज रतलाम के अध्यक्ष संदीप समरथमल पांचाल ने बताया कि रैली का आयोजन ओसवाल नगर साई मंदिर से प्रात: 8 बजे *वृक्षारोपण के पश्चात* शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैंड, लक्कड़ पीठा, चांदनी चौक, तोपखाना, पांचाल धर्मशाला हरदेवलाला पीपली, धानमंडी, शहर सराय, न्यू रोड़, श्री विश्वकर्मा धाम शास्त्री नगर, पावर हाउस रोड, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, अलकापुरी चौराहा, साक्षी पेट्रोल पंप, महेश नगर मैन रोड, राधाकृष्ण मंदिर, टैंकर रोड़, विष्णु पूरी होते हुवे नयागांव विश्वकर्मा मंदिर पर समाप्त हुई, जगह जगह समाज सेवी संस्थाएं एवं व्यापारीयो द्वारा हार फूलों से स्वागत किया गया।इसके पश्चात श्री विश्वकर्मा मंदिर नयागांव समिति अध्यक्ष राहुल बालाराम पांचाल एवं *मंदिर समिति* के नेतृत्व में मंदिर पर विश्वकर्मा भगवान का पंचामृत - स्नान, अभिषेक, श्रृंगार, पुजा, हवन- महा आरती एवं महा प्रसादी का आयोजन किया गया। साथ ही मंदिर समिति द्वारा दिन भर विभिन्न गतिविधियां की आयोजित की गई। समाज अध्यक्ष संदीप समरथमल पांचाल एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ अनेकों समाजजन विशाल वाहन रैली एवं अन्य सभी कार्यक्रमों में शामिल शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post