रतलाम विजयवर्गीय वैश्य समाज के द्वारा रतलाम विजयवर्गीय वैश्य समाज वेलफेयर सोसायटी का पंजीयन कराया गयविजयवर्गीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल विजयवर्गीय के मुख्यातिथि में कार्यक्रम आयोजित
रतलाम : रतलाम विजयवर्गीय वैश्य समाज कि बैठक होटल स्वाद दो बत्ती रतलाम पर आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्यातिथि विजयवर्गीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल विजयवर्गीय पूर्व महासभाध्यक्ष सी.पी. विजयवर्गीय पूर्व महापौर कोटा (राजस्थान) महेश विजयवर्गीय पूर्व अध्यक्ष विजयवर्गीय समाज कोटा रधु विजयवर्गीय महासभा सह महामंत्री भगवान दास विजयवर्गीय (मंदसौर) विजयवर्गीय समाज रतलाम अध्यक्ष रत्नेश विजयवर्गीय मंचासीन रहे
बैठक में विजयवर्गीय समाज अध्यक्ष रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि समाज के द्वारा रतलाम विजयवर्गीय वैश्य समाज वेलफेयर सोसायटी का पंजीयन फर्म्स सोसायटी एक्ट में कराया गया है जो कि समाज के ध्येय वाक्य समर्पण सेवा संकल्प पर कार्य करेगी समाज के द्वारा पौधारोपण सामूहिक व्रत उध्यापन मीरा जंयती का आयोजन सुभावसर जैसे विवाह जन्म पर समाज को दान देने की पहल कि गयी है समाज के द्वारा विभिन्न उत्सवों के आयोजन की रूपरेखा तैयार कि गयी है
विजयवर्गीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल विजयवर्गीय ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिये महासभा संकल्पित है और सदैव स्थानीय सभा के साथ है पूर्व महासभाध्यक्ष सी.पी. विजयवर्गीय ने कहा कि विजयवर्गीय समाज रतलाम के द्वारा समाज के पंजीयन कार्यवाही की गयी है जो कि प्रशंसनीय है आपको संस्था के संचालन में सदैव मार्गदर्शन प्रदान करने की बात कही गयी
पूर्व महापौर कोटा (राजस्थान) महेश विजयवर्गीय ने कहा विजयवर्गीय महासभा के दिनांक 11 फरवरी को आयोजित निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान प्रदान करने की बात कही और बताया कि जो उम्मीदवार समाज के हित में हो उन्हे अपना मत प्रदान करें आप स्वयं आत्ममंथन कर समाज हितेषी उम्मीदवार का चयन के लिये स्वतंत्र हैकार्यक्रम के अंत में विजयवर्गीय समाज रतलाम के मीडिया प्रभारी के लिये उपेन्द्र पाटोदिया का नाम प्रस्तावित किया जिसे समाज के सभी जनों के द्वारा समर्थन दिया गया और उपेन्द्र पाटोदिया को विजयवर्गीय समाज के मीडिया प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा समाज अध्यक्ष रत्नेश विजयवर्गीय के द्वारा कि गयी इस अवसर पर सभी समाज जनों के द्वारा उपेन्द्र पटोदिया की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया गया
कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी व समाज जन उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में राम नाम का जप कर कार्यक्रम का समापन किया गया।