.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

👉छात्रा का निजी फोटो खींच कर इंस्टाग्राम पर भेजने वाला आरोपी रतलाम पुलिस की गिरफ्त में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर रतलाम सायबर सेल करेगी त्वरित कार्यवाही

👉छात्रा का निजी फोटो खींच कर इंस्टाग्राम पर भेजने वाला आरोपी रतलाम पुलिस की गिरफ्त में

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर रतलाम सायबर सेल करेगी त्वरित कार्यवाह*घटना का विवरणः-* फरियादी छात्रा द्वारा थाना आकर सुचना दी गई कि वह लाइब्रेरी में पढ़ाई करती है। दिनांक 17.10.23 को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा छात्रा का लाइब्रेरी के वाशरूम का उपयोग करने के दौरान निजी फोटो खींच कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से छात्रा को भेजा तथा इंस्टाग्राम पर काल कर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया। पीडिता की सुचना पर थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 753/2023 धारा 354 (ग) भादवि , 67 ए आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस की कार्यवाहीः-* पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा मामले की गंभीरता को देखकर त्वरित संज्ञान में लेते हुए सायबर सेल रतलाम को अज्ञात आरोपी के बारे जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल रतलाम द्वारा अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी के बारे में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा को फोटो भेजने वाले आरोपी का पता लगाया गया। फेसबुक फ्लेटफार्म से उक्त फर्जी आईडी के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर जार्ज मैथ्यूज पिता क्लेमेंट मैथ्यूज का नाम सामने आया। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा आज दिनांक 02.12.2023 को आरोपी जॉर्ज मैथ्यूज को गिरफ्तार किया गया। *आरोपी का पूर्ण ब्योराः-*

नाम आरोपी 1.जार्ज मेथ्यूज पिता क्लेमेन्ट मेथ्यूज उम्र 20 साल नि.80 फिट रोड म.न.-45 स्नेह नगर रतलाम 

*सराहनीय भूमिकाः-* निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत व प्र.आर. मनमोहन शर्मा (सायबर सेल), आर मयंक व्यास (सायबर सेल), आर.309 नब्बू डामोर, आर.189 विजय वसुनिया की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post