.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

👉मां पद्मावती माता जी के मंदिर प्रांगण पर विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसाद

मां पद्मावती माता जी के मंदिर प्रांगण पर विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसरतलाम। जवाहर नगर स्थित चार बत्ती चौराहे पर मां पद्मावती मंदिर प्रांगण में राजीव रावत मित्र मंडल द्वारा भोजन प्रसादी (भंडारे) का आयोजन किया गया इस मौके पर मां को 56 छप्पन पकवानों का भोग भी लगया गया भंडारे के प्रारंभ से पूर्व माता की आरती की गई इस मौके पर अतिथि के रूप में जवाहर व्यायामशाला के संचालक वैभव जाट पहलवान, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं समाजसेवी खुर्शीद अनवर मौजूद थे आरती पश्चात भंडारे की शुरुआत की गई भंडारे में भोजन प्रसादी का लाभ हजारों महिला एवं पुरुष धर्मप्रेमी जनता ने लिया भंडारे के सफल आयोजन में क्षेत्रीय पार्षद आशा राजीव रावत के साथ मंदिर समिति की महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया

Post a Comment

Previous Post Next Post