.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

जीवन सिंह शेरपुर के पैतृक गांव में नन्ही नन्ही बालिकाओं ने रंगोली और दीपो से चुनाव चिन्ह की मनमोहक आकृति बनाकर सम्मान किया

जावरा निर्दलीय विधायक प्रत्याशी जीवन सिंह
जीवन सिंह शेरपुर के पैतृक गांव में नन्ही नन्ही बालिकाओं ने रंगोली और दीपो से चुनाव चिन्ह की मनमोहक आकृति बनाकर सम्मान किया **जावरा विधान सभा से त्रिकोणीय मुकाबले में जीवन सिंह शेरपुर ने कहा अगर आपका आशीर्वाद मिला तो "जीवन "आपका जीवन सुधार देगा यह मेरा संकल्प है**
संवाददाता धनपाल सिंह भंडारी
शेरपुर से जावरा विधान सभा क्रमांक 222 से त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय उम्मीदवार करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने डोर टू डोर संपर्क बड़े ही तेजी से बड़ा दिया जिसमे जीवन के दिलो में राज करने वालो ने बड़े ही उत्साह के साथ जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा तो कही फलों से वजन कर स्वागत सम्मान किया।गांव के चौराहा पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन का जीवन आपके लिए समर्पित है बस आपका आशीर्वाद मिले मेरी हिम्मत और ताकत आप हो श्री शेरपुर ने दोनो पार्टी पर निशाने साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार ने 70 वर्ष तक राज किया तब किसान लोग अपने खेतो पर लाईट का इंतजार करते करते पूरी रात बिता देते थे और सरकारी स्कूलों में शिक्षको की कमी आज से नही हे फिर भी किसी का भी ध्यान उस और अभी तक नहीं पहुंचा क्यों की वहा पर किसी नेता के बच्चे नही पढ़ते हैं इनके बच्चे को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं और जिसने इनको विधायक बनाया उनके बच्चे उस स्कूलों में पढ़ रहे हैं जहा 1 शिक्षक कक्षा पहली से पांचवीं तक पढ़ा रहा है वो किन किन बच्चो को अच्छी शिक्षा दे सकता है यह नहीं दिखाई देता है इन नेताओ को किसान अगर किसी भी विभाग में जाता है तो उसको नए नए नियम बताए जाते हैं यह आवेदन देना पड़ेगा वहा जाना होगा। अगर पुलिस विभाग द्वारा कोई कारवाही नही होती हैं तो उसको डरा कर भगा दिया जाता है आपको सम्मान देना चाहिए जहा से आपको भगा दिया जाता है ये सब समस्या आपका जीवन सिंह पूरा करेगा अगर किसी विभाग वालों ने आपका अपमान किया तो वह जीवन सिंह का अपमान होगा। जहा आपका पसीना गिरेगा वहा मेरा खून बहेगा शासन द्वारा संचालित योजना को तो अंधा व्यक्ति भी करवा सकता है। शेरपुर ने कहा कि में आपका बेटा हूं कोई नेता नहीं आपके एक फोन पर आपका काम होगा। श्री शेरपुर ने दीपावली महापर्व पर जावरा विधान सभा क्षेत्र के सभी महानुभावों और शेरपुर नगर वासियों को ढेर सारी बधाईयां दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post