.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की 'उत्कर्ष' पत्रिका के बीसवें अंक का भव्य विमोचन

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की 'उत्कर्ष' पत्रिका के बीसवें अंक का भव्य विमोचन

उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में शिक्षा, सृजन और अभिव्यक्ति के संगम उत्कर्ष’ के बीसवें अंक का भव्य विमोचन समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रमा नाहटे (संयुक्त संचालक) , विशेष अतिथि अनिता सागर (जिला शिक्षा अधिकारी), डॉ. धर्मेंद्र सिंह डीपीसी, प्राचार्य सुभाष कुमावत द्वारा संयुक्त रूप से उत्कर्ष के बीसवें संस्करण का लोकार्पण किया। इस गरिमामयी अवसर पर बघेल सहायक संचालक उज्जैन, अभिषेक यादव सहायक संचालक पिपलौदा, सुज्योति पटेल सहायक संचालक जावरा, राजेश कुमार झा सहायक परियोजना समन्वयक राहुल मंडलोई सहायक संचालक रतलाम अशोक लोढ़ा एडीपीसी, सी.एल. सालित्रा एपीसीएम.एल. डामर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जितेंद्र जोशी योजना अधिकारी, आर.सी. पांचाल शरद शर्मा, माया मौर्या, डॉ. ललित मेहता, रीना कोठारी सहित अनेक शिक्षाविद, अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।उत्कर्ष’ के इस विशेषांक में विद्यार्थियों की रचनात्मक लेखनी, चित्रांकन, शैक्षणिक उपलब्धियाँ एवं विद्यालय की गतिविधियों का समावेश किया गया है, जो न केवल प्रेरणादायक है बल्कि भावी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक भी सिद्ध होगा समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने उत्कृष्ट विद्यालय की सृजनात्मक पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर सृजनशील बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post