मुख्यमंत्री जी ? यह केसा महिला आरक्षण महिला कि जगह पति बन बैठे सरपंच सरदारपुर// जनपद पंचायत से लेकर सरपंच और पंच तक महिला आरक्षण की उड़ाई जा रही खुले आम धजिया शासन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं के लिए आरक्षण किया है, तब से महिलाओं की स्थानीय शासन में भागीदारी बढ़ी है लेकिन सरदारपुर तहसील की अधिकतर ग्राम पंचायतों में मुख्य रूप से सरपंच पति कामकाज की बागडोर संभाले हुए हैं सरदारपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत कई ग्राम पंचायत महिला सरपंच हैं लेकिन यहां महिला सरपंच का नहीं बल्कि सरपंच पति का राज चलता है जनपद की आम सभा से लेकर सरपंच पति पंचायत के हर काम में शामिल रहता है। सरदारपुर तहसील कि कई ग्राम पंचायतों में सरपंच पति की व्यवस्था से ग्रामीण भी नाराज हैं, ऐसे में उनसे ग्राम विकास की कैसे अपेक्षा की जा सकती है। यह महत्वपूर्ण विषय है। मनरेगा, गौठान निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य कार्यों में महिला सरपंच की जगह उनके पति काम करवाते हैं। कोई ग्रामीण जब अपने काम से पंचायत पहुंचते हैं तो वहां भी सरपंच के बजाय सरपंच पति मिलता है।....जिन ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच है, वहां उसे ही काम करना है मदद की आड़ में महिला सरपंच से अधिकार छीन रहे सूत्रों की माने तो जनपद पंचायत में महिला सरपंचों की उपस्थित ना के बराबर है तथा जनपद से लेकर ग्राम पंचायत के सारे कर सरपंच पति द्वारा किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र पर भी सरपंच पति द्वारा सील व हस्ताक्षर किए जाते हैं ग्राम पंचायत में महिला सरपंच की मौजूदगी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी व 15 अगस्त को 2019 के दौरान देखने को मिलती है सरदारपुर तहसील कि अधिकतर ग्राम पंचायतों में जब ग्रामीणों से पूछा गया कि उनका सरपंच कौन है तो ग्रामीणों ने महिला सरपंच के बजाय उनके पति का नाम लिया। ग्राम पंचायतों में यह पद सरपंच से अधिक प्रभावी है। पंचायत का काम उनके पति करते हैं। महिला सरपंचों की मदद की आड़ में सरपंच पति उनका अधिकार छीनने में लगे हुए हैं। ग्राम पंचायत के छोटे-बड़े काम सरपंच पति द्वारा किए जा रहे हैं ग्राम पंचायतों में महिलाओं की आरक्षित सीट पर पुरुष चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए वे अक्सर अपनी पत्नी को चुनाव में खड़ा कर देते हैं। जीतने के बाद अपना दबदबा कायम रखते हैं। वे अपनी पत्नी का मोहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
Tags
देश