.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

काटजू नगर स्थित आमलिया भैरू से इस वर्ष भी हर हर महादेव की जय घोष के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को

जय श्री महाकाल आदिकाल से सावन माह में महादेव की भक्ति का अलग ही महत्व होता है और महादेव की भक्ति में कावड़ यात्रा भी अपना एक अलग ही स्थान रखती है। काटजू नगर स्थित आमलिया भैरू से इस वर्ष भी हर हर महादेव की जय घोष के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को आमलिया भेरू की महाआरती के साथ कावडा यात्रा का शुभारंभ होगा। कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगी जो 12 अगस्त सोमवार को बाबा महाकाल को पवित्र शिवना नदी व माही नदी के जल से जलाभिषेक बाबा महाकाल के भक्त करेंगे व निष्ठा कावडा यात्रा के संयोजक वैभव जाट ( सनी पहलवान ) जवाहर व्यायामशाला अम्बर परिवार द्वारा शहर की धर्म प्रेमी जनता से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post