जय श्री महाकाल आदिकाल से सावन माह में महादेव की भक्ति का अलग ही महत्व होता है और महादेव की भक्ति में कावड़ यात्रा भी अपना एक अलग ही स्थान रखती है। काटजू नगर स्थित आमलिया भैरू से इस वर्ष भी हर हर महादेव की जय घोष के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को आमलिया भेरू की महाआरती के साथ कावडा यात्रा का शुभारंभ होगा। कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगी जो 12 अगस्त सोमवार को बाबा महाकाल को पवित्र शिवना नदी व माही नदी के जल से जलाभिषेक बाबा महाकाल के भक्त करेंगे व निष्ठा कावडा यात्रा के संयोजक वैभव जाट ( सनी पहलवान ) जवाहर व्यायामशाला अम्बर परिवार द्वारा शहर की धर्म प्रेमी जनता से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
काटजू नगर स्थित आमलिया भैरू से इस वर्ष भी हर हर महादेव की जय घोष के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को
byप्रधान संपादक मेघा पाटोदिया
-
0