.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

थाना स्टेशन रोड पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से रास्ते में गिरे 90000 रुपए किसान को वापस दिलाए

थाना स्टेशन रोड पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से रास्ते में गिरे 90000 रुपए किसान को वापस दिलाए(उपेंद्र पाटोदिया) दिनांक 28/6/24 को किसानसूरज पाटीदार द्वारा अनाज मंडी में प्याज बेच कर कीमत 90000 रुपए प्राप्त कर के ट्रैक्टर से घर के लिए जाते वक्त महू रोड बस स्टैंड के सामने पैसे गिर गए थे। जिस पर उक्त किसान द्वारा थाने पहुंच कर आवेदन दिया ।ना स्टेशन रोड से पुलिस आरक्षक और फरियादी के साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचकर फुटेज देखे गए।जिस पर फुटेज में पैसे गिरते दिखाई दिए। जिस व्यक्ति द्वारा पैसे उठाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त व्यक्ति की पहचान कर थाने लाया गया व पैसे ले कर फरियादी को लौटाए गए। *सराहनीय भूमिका* सीसीटीवी कंट्रोल से उ नि रेडियो राजा तिवारी, आरक्षक 607 देवेंद्र डोडिया, थाना स्टेशन रोड से आरक्षक लोकेंद्र सोनी आरक्षक हेमराज मीणा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post