रतलाम शीतला सप्तमी पर महिलाओं ने मां का पूजन कर ठंडे पकवानों का भोग लगाया और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना माता रानी से की।

रतलाम
आज शीतला सप्तमी पर्व के अवसर पर आज सुबह 4:00 बजे से ही शीतला माता के छोटे बड़े मंदिरों में पूजा के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी कटारे लगने लगी थी जो अभी समाचार लिखने तक अनवरत जारी है शहर के प्रमुख मंदिरों में तो यह सिलसिला देर शाम संध्या आरती तक चलता रहेगा। सुबह 3:00 से ही महिलाएं अंधेरे में ही सोलह सिंगार कर अपने घर के आस-पास मंदिरों में माता के पूजा के लिए निकल पड़ी और वहां पर मां का पूजा अर्चन कर अपने घर और परिवार की सुख समृद्धि की कामना माता रानी से की और ठंडे पकवानों का भोग लगाया।ऐसी मान्यता है कि सप्तमी पर माता जी की पूजा अर्चन करने से परिवार में सुख समृद्धि आती है और मौसम परिवर्तन से जो बीमारियां होने की संभावना होती है मां उनसे हमारी और हमारे परिवार के बच्चों की रक्षा करती है और पूरे वर्ष भर परिवार को स्वस्थ रखती है इसीलिए महिलाएं आज के दिन माता का व्रत उपवास करती है और पूरा परिवार आज ठंडे पकवान जो मां को भोग लगाए जाते हैं उनका ही सेवन करते हैं आज के दिन घरों में चूल्हा नहीं जलता कुछ जरूरी कामों के लिए ही उपयोग होता है लेकिन खाने में तो पूरा परिवार मां के ठंडे पकवानों का ही सेवन एक समय करता है। स्टेट हेड उपेंद्र पाटोदिया की रिपोर्ट