.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

नशेबाजों से परेशान होकर आर एम डी कालोनी ताल रहवासियों ने पुलिस थाना ताल को ज्ञापन सौंपा

नशेबाजों से परेशान होकर आर एम डी कालोनी ताल रहवासियों ने पुलिस थाना ताल को ज्ञापन सौंपाताल - शिवशक्ति शर्मा

ताल नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत वल्लभ नगर की आर एम डी कालोनी के बगीचे एवं अन्य स्थान पर रात एवं दिन में बाहरी क्षेत्र के लोग आते हैं और वहां बैठ कर नशीले पदार्थो का सेवन करते है व गाली गलौज भी करते हैं तथा गार्डन के पौधों व कुर्सियों की तोड़फोड़ करते हैं।इनकी इन हरकतों से पऱेशान होकर कालोनी वासियों ललिता शंकर दुबे,रवि दसेड़ा, मनोज सेठिया, पूरालाल, राकेश, नवीन, किशोर पांचाल, नारायणदास, सतीश, नवीन,वरदीचंद,पदमसिंह,विजय, भरतलाल आदि अन्य ने पुलिस थाना ताल पर उपस्थित होकर उचित कार्रवाई करने हेतु सामुहिक रूप से ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन का वाचन ललिता शंकर दुबे ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post