*भुवानी शंकर पांचाल का निधन*
धर्मस्व का अलख जगाने रामेश्वरम और कई तीर्थ पैदल ही जा चुके थे! रतलाम - नयागांव स्थित महेश नगर मे निवासरत भुवानी शंकर पांचाल का 62 वर्ष की आयु मे निधन हो गया।
भुवानी शंकर पांचाल प्रभात फेरी निकाल कर धर्म की अलख जगाते थे, इस उम्र मे बीमार होने के बाद भी सुबह 5 बजे नयागांव क्षेत्र मे उन्होंने प्रभात फेरी निकालना बन्द नही किया। धर्म के प्रति इतनी लगन की रामेश्वरम, द्वारिकाधीश और हरिद्वार की यात्रा उन्होंने पैदल अकेले ही कर ली। उनके परिजन (पुत्र गोविंद, पुनमचंद्, कुशल) बताते है की कई बार तो वो यात्रा पर निकलने के बाद रास्ते से फोन लगाते थे की मे यहाँ आ गया हूँ, वह महेश नगर मे पातेश्वर् महादेव मन्दिर का निर्माण करवा कर स्वय कई वर्षो से पूजा कर रहे थे । उनके देहांत से समाजजन बताते है की पांचाल समाज ने एक संत व्यक्ति को खो दिया ।