.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

वाहन चालकों, कंडक्टरों के लिए डाक मत पत्र

वाहन चालकों, कंडक्टरों के लिए डाक मत पत्र
बैठक में कलेक्टर लाक्षाकार ने निर्देश दिए कि विधानसभा निर्वाचन में अधिग्रहित वाहनों के ड्राइवर, कंडक्टर आदि स्टाफ द्वारा शत-प्रतिशत रूप से डाक मतपत्र का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। बताया गया कि अधिग्रहित वाहनों के लगभग 450 ड्राइवर, कंडक्टर इत्यादि द्वारा डाक मत पत्रों का उपयोग किया जा रहा है। बताया गया कि जिले में 7278 प्रारूप 12 रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं जो कि मतदान के पात्र है,ं इनमें से 6530 डाक मतपत्र 
डाले जा चुके हैं। अन्य जिलों को 2195 डाक मत पत्र रतलाम द्वारा भेजे गए हैं, इनमें से 927 डाक मत पत्र वापस जिले को प्राप्त हो चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post