रतलाम । शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर शिवनगर के झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एवं रहवासियों को मिठाई के पैकेट वितरित कर दीपावली मनाई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित पंडित राजेंद्र जी उपाध्याय ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में जाकर अभाव ग्रस्त चेहरों पर मुस्कान लाने का महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर
पर संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा शिवनगर शासकीय प्राथमिक विद्यालय में समय-समय पर किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महावीर कॉन्टिनेंटल के महेंद्र छाजेड़, सुरेंद्र जैन, विशाल वर्मा, शुभम भंडारी, पारस जैन आदि उपस्थित थे। शिवनगर के चरण सिंह ने आभार व्यक्त किया।
Tags
लोकल खबर