रतलाम 14 नवंबर 2023/ मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अमन वैष्णव के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वीप सहायक नोडल रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में बाजना में मतदाता जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला बनाई जाकर स्वीप गतिविधि आयोजित की गई।
बाजना में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को कर्नाटक चौराहा, मुख्य बाजार बाजना से जिला कार्यक्रम अधिकारी व स्वीप सहायक नोडल रजनीश सिन्हा, तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास व स्वीप सहायक नोडल सुश्री अंकिता पंड्या,मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कटारा एवं बीपीएम मोइन अंसारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मतदाता जागरूकता रैली में सभी अधिकारी व कर्मचारी आदिवासी वेशभूषा में सम्मिलित हुए तथा कार्टून के माध्यम से मतदान अपील की गई । रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर कन्या आश्रम शाला स्कूल बाजना पहुंची जहां पर मतदाता शपथ दिलवाई जाकर 100% मतदान अपील हेतु मानव श्रृंखला बनाई गई। आयोजन में जनपद के समस्त कर्मचारी,शिक्षा विभाग के समस्त प्राचार्य, बाजना प्रभारी रितु डाबर, पर्यवेक्षक हबीबनूर पठान, स्मिता मिश्रा, एहतेशाम अंसारी, श्यामा सिंगाड, रजनी मईडा, रविराज मईडा, रोहित मिश्रा, ब्लॉक समन्वयक सुलतान गरवाल, वन स्टॉप सेंटर से सुश्री माया व सुश्री रूपा देवदा, परवेज पठान, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्कूली छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे ।
Tags
देश